उमरिया, 6 जून (हि.स.)। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग पर स्थित ग्राम निगहरी के पास सोमवार सुबह बारातियों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन में सवार छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, शहपुरा स्थित ग्राम पिपरिया से रविवार शाम को बारात ग्राम बरौदा आई थी। रात में शादी संपन्न होने के बाद सोमवार सुबह बाराती पिकअप वाहन से अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम निगहरी में क्रिश्चियन स्कूल के पास पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों का कहना है कि घायलों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। उपचार के बाद एक-दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, हादसे में 45 वर्षीय काशीराम पुत्र गन्धालाल, 50 वर्षीय राजेश पुत्र बल्ला झरिया, 30 वर्षीय संतोष पुत्र देवलाल झरिया, 17 वर्षीय शिव कुमार पुत्र झल्लू साहू के अलावा दो अन्य घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के बाद घायलों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।