काठमांडू, 01 जून (हि.स.)। नेपाल में चार दिन के भीतर दूसरा विमान हादसा होते-होते बचा। बुधवार को बुद्धा एयरलाइंस का विमान उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी के कारण वापस लौट आया। इस कारण विमान हादसा टलने से नेपाल के विमानन अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
नेपाल में बीती 29 मई को तारा एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 लोगों की मौत हो गयी थी। बुधवार को सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर बुद्धा एयरलाइंस के एक विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भद्रपुर के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही विमान के टायर में कुछ समस्या सामने आने के बाद विमान को वापस काठमांडू में उतार दिया गया।
बुद्धा एयरलाइंस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि विमान में 69 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को दूसरे विमान में स्थानांतरित कर उन्हें भद्रपुर के लिए रवाना किया गया। काठमांडू के विमानन अधिकारी के मुताबिक इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को नेपाल के मुस्तांग जिले में तारा एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद नेपाल सरकार ने उड़ानों के परिचालन के लिए नियमों को और सख्त कर दिया है। अब विमानन कंपनियों को उड़ान भरने से पहले इस बात पर भी गौर करना होगा कि पूरे रास्ते में मौसम साफ हो। अब तक नेपाल का उड्डयन नियामक नेपाल नागरिक विमानन प्राधिकरण उड़ान शुरू होने के स्थान और गंतव्य पर मौसम साफ होने पर उड़ान भरने की अनुमति देता था। अब उड़ान के पूरे रास्ते के मौसम पर भी गौर किया जाएगा।