संस्कार भारती ने शिक्षा नीति के कलात्मक पक्ष को दिया ज्ञापन

Share

देहरादून, 06 जून (हि.स.)। संस्कार भारती ने सोमवार को पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में शिक्षा नीति के कलात्मक पक्ष के लिए चर्चा हुई और ज्ञापन दिया। इस दौरान महामंत्री ने आय-व्यय एवं लेखा जोखा रखा।

संस्कार भारती के क्षेत्र प्रमुख देवेंद्र ने नई भारतीय शिक्षा नीति के अंतर्गत हुए परिवर्तन और अपेक्षा के कलात्मक पक्ष का कैसे अपने प्रान्त में क्रियान्वयन किया जाए। इसके प्रस्ताव को प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को देने की बात साझा की। साथ ही पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से मिलकर अपने प्रदेश के कलाकारों की आजीविका व प्रदेश में सांस्कृतिक परिषद के निर्माण पर किये आग्रह की जानकारी दी।

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ गिरीश चंद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अपने नगर व क्षेत्र में स्थापित कलाकारों व कला समूहों से सम्पर्क करने का आग्रह किया। 13-14 मई को मुम्बई में आयोजित ‘सिनेदृष्टि’ कार्यक्रम के सफल आयोजन की जानकारी देते हुए उसमें भाग लेने प्रान्त प्रतिनिधि के रूप में गए अनुराग वर्मा ने अपने संस्मरण साझा किए। प्रान्त अध्यक्षा सविता कपूर ने पूरे प्रदेश में सदस्यता 30 जून तक पूरी करके प्रान्त की वार्षिक साधारण सभा से पूर्व इकाइयों से अपनी वार्षिक साधारण सभा और नई कार्यकारिणी की घोषणा करने का निवेदन किया।

इस अवसर पर ऋतु गोयल, देहरादून जिला इकाई अध्यक्ष डॉ अजय, मंत्री आशीष व कोषाध्यक्ष यश, देहरादून महानगर इकाई अध्यक्ष भारती पाण्डे, मंत्री सुभाषिनी डिमरी, कोषाध्यक्ष निशा अग्रवाल, नाट्य विधा के अनुराग वर्मा उपस्थित थे।