रतलाम, 24 जून (हि.स.)। मतदाता जागरूकता अभियान सेंस प्लान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। रतलाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा सेंस प्लान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को अपने मताधिकार के महत्व से परिचित कराया जा रहा है। मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ ही मतदाताओं को पर्यावरण से भी जोड़ा जा रहा है । शहर के वार्डो में मतदाताओं को पौधे भेंट कर अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने और मतदान कर अपने लोकतंत्र को मज़बूत बनाने का संदेश भी दिया जा रहा है।
वार्ड 25 में नवीन मतदाताओं को पौधा देकर शत प्रतिशत मतदान एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया एवं शपथ दिलवाई गई। वार्ड 42 में जन जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को प्रेरित किया गया। वार्ड 22 मतदाताओं को जागरूक करने के साथ मतदान जागरूकता संबंधित नारे लगाकर रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता हेतु वार्ड क्रमांक 18 में पीले चावल देकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। हाथों में मेहंदी लगा कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। निर्भीक मतदान करने हेतु निमंत्रण कार्ड देकर क्षेत्रवासियों को प्रेरित किया गया।
मतदाता जागरूकता हेतु वार्ड क्रमांक 23 में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले प्रथम बार मतदान करने वाले नए मतदाताओं का तिलक लगाकर माला पहनाकर मतदान केप लगाकर स्वागत किया। क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मतदान कलश सजाकर ढोल बजाकर क्षेत्र में मुनादी निकाली घर-घर जाकर तिलक लगाकर मतदान हेतु आमंत्रित किया। तत्पश्चात मतदाता जागरूकता गीत एवं ढोल पर प्रथम बार मतदान करने वाली बालिका एवं महिलाओ द्वारा नृत्य कर लोक तंत्र के महा त्योहार को क्षेत्र में उत्सवी माहौल में सराबोर किया।