भोपाल, 24 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में शुक्रवार को दिल्ली प्रवास के दौरान चाणक्यपुरी स्थित अपोस्टोलिक नुनसिएचर के निकट कौटिल्य मार्ग पर पौध-रोपण किया। उन्होंने यहां चंपा का पौधा लगाया। इस मौके पर उन्होंने नागरिकों से भी पौधरोपण करने की अपील की।
मुख्यमंत्री चौहान ने पौध-रोपण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे पर्यावरण-संरक्षण के लिए प्रतिदिन पौधे लगाते हैं। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी की लिए एक अच्छी धरती छोड़ कर जाने के लिए जरूरी है कि सभी लोग जन्म-दिन, पुण्य-तिथि और वैवाहिक वर्षगाँठ जैसे अवसरों पर पौधे अवश्य लगाये। उन्होंने कहा कि ऐसा कर हम केवल पेड़ ही नहीं बल्कि जिंदगी की साँसें भी लगाते हैं।