मथुरा, 06 जून (हि.स.)। थाना शेरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत गांव अगरयाला में सोमवार को खेत की रखवाली कर रहे किसान का शव खाट पर बंधा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शेरगढ़ के गांव अगरयाला में अपने फसल की रखवाली के लिए अपने ही खेत पर किसान रात्रि में सोने के लिए गया था। सोमवार सुबह घूमने गए ग्रामीणों ने खाट पर चरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र रामचन्द्र साफी से बंधा देख पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना पाकर शेरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। परिजनों ने बताया कि चरण सिंह लगभग 10 वर्षों से अपने खेत में खड़ी फसल की रखवाली के लिए खेत पर ही सोता था। गत रात्रि घर से खेत पर सोने के लिए निकला था, जैसे ही सोमवार सुबह ग्रामीण ग्रामीण पहुंचे तो मृत अवस्था में मिला परिजनों ने आगे बताते हुए कहा कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं थी।