एक जुलाई को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा रथोत्सव, भक्त तैयारियों में जुटे
लखनऊ, 29 जून ( हिं.स़.)। भगवान जगन्नथ का रथयात्रा महोत्सव आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि, एक जुलाई को लखनपुरी में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर ओड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर की तरह ही शहर में जगह-जगह पर रथ यात्राएं निकाली जाएंगी। भक्तों न रथयात्रा निकालने की तैयारियां करने में जुटे है। दो साल बाद इस साल यात्रा रथयात्रा पुनः धूमधाम से निकलेगी। भक्तों ंमें यात्रा को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है। कोरोना महामारी संक्रमण के कारण पिछले सालों यात्रा नहीं निकाली जा सकी थी।
श्री श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा एवं नवरात्रि मेला प्रबंध समिति की ओर से पहली जुलाई को चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी, बहन सुभद्रा व बलभद्र जी को फूलों की पालकी में स्थापित कर यात्रा निकलेगी। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए चौक के गोमती नदी तट पर भी जाएगी। वहां भगवान माता गोमती में नौका विहार भी करेंगे।
रानीकटरा के चारोधाम मंदिर से भगवान की यात्रा हर्षोल्लास से निकाली जाएगी। यात्रा संजय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल व ऋद्धि किशोर गौड़ के नेतृत्व में निकाली जाएगी। बताया गया कि यात्रा रानीकटर से शुरू होकर चौपटिया, दिलाराम बारादरी होते हुए खेतगली स्थित ठाकुरद्वारा में विश्राम करेगी। उसके बाद फिर चारो धाम मंदिर आ जाएगी। श्री गौड़ ने बताया कि भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र्र को फूलों से सजी हुई चांदी की पालकी विराजित किया जाएगा । उसके बाद पूजन के बाद यात्रा निकलेगी।
, डालीगंज स्थित श्री महादेव मंदिर से भी धूमधाम से यात्रा निकाली जाएगी। मंदिर के महामंत्री अनुराग साहू ने बताया कि उपाध्यक्ष गोविंद साहू ने बताया कि रथ यात्रा सुबह मंदिर से प्रारंभ होकर वजीरगंज, शंकर नगर ,रामकृष्ण मठ, आईटी चौराहा, फैजाबाद रोड ,बाबूगंज चराही, इक्का स्टैंड, डालीगंज बाजार होते हुए मंदिर पर संपन्न होगी।
उन्होंने बताया कि इस बार रथ को चार कुंतल फूलों सजाया जाएगा। भगवान को बनारसी वस्त्र, चांदी का मुकुट धारण कर नगर भ्रमण को निकाला जाएगा । वहीं यात्रा के पूरे रास्ते में रथ के आगे भक्त झाड़ू बहारते, इत्र की वर्षा करते हुए दिखगें।उन्होंने बताया कि रथ 40 फीट लंबी रस्सी से बांधकर भक्तो द्वारा खींचा जाएगा। श्री जगन्नाथ भगवान को छप्पन भोग, जामुन का प्रसाद ,मालपुआ, बूंदी प्रसाद व मीठे चावल का भोग लगाकर प्रसाद रूप में वितरित किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मंदिर के फेसबुक पेज पर किया जाएगा।
अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर से भी जगन्नाथ यात्रा निकाली जाएगी। मंदिर के सेवादार राकेश दीक्षित ने बताया कि यात्रा दोपहर दो बजे मंदिर से शुरू होकर कपूरथला, हाईडिल कालोनी से गुजरते हुए मंदिर में वापस पर आकर विश्राम लेगी। इसके अलावा अमीनाबाद, मोतीनगर सहित अन्य जगहों से भी यात्रा निकाली जाएगी।