गाजियाबाद, 30 जून (हि.स.)। कई दिनों से जनपद में पड़ रही उमस और गर्मी से गुरुवार की सुबह हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां मौसम को और सुहावना बना दिया है तो जगह-जगह जलभराव से नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है।
पूरे शहर में बारिश के साथ तेज हवाएं चली तो लोगों को ठंड का अहसास करा दिया। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो जगह-जगह जल भराव ने उनकी मुसीबतें और बढ़ा दी। गौशाला फाटक, मालीवाड़ा, पटेलनगर आदि क्षेत्रों में जलभराव से लोगों को निकलना दुभर हो गया। बारिश से जनजीवन भी अस्त व्यवस्त दिखा। हालांकि छोटे-छोटे बच्चे, युवा बारिश का लुत्फ भी लेते हुए नजर आए।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने 29 व 30 जून से बारिश होने की जानकारी दी थी। देर रात से ही अचानक मौसम में बदलाव हुआ और भोर पहर से ही बारिश शुरू हो गई। कई जगह पर झमाझम तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हुई है।