कानपुर बवाल : निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करे सरकार : मायावती

Share

लखनऊ, 04 जून (हि.स.)। कानपुर नगर में घटित घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रिमों मायावती ने अति-दुःखद बताया है। कहा कि निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाये।

मायावती ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लगातार दो ट्वीट किये। इसमें उन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के यूपी दौरे के दौरान ही कानपुर में दंगा व हिंसा भड़कना अति-दुःखद, दुर्भाग्यपूर्ण व चिन्ताजनक है। पुलिस खुफिया तंत्र की भी विफलता का द्योतक भी है। सरकार को समझना होगा कि शान्ति व्यवस्था के अभाव में प्रदेश में निवेश व यहां का विकास कैसे संभव होगा।

दूसरे ट्वीट में कहा कि सरकार इस घटना की धर्म, जाति व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर स्वतंत्र व निष्पक्ष उच्च-स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करें, ताकि ऐसी घटना आगे न हो। साथ ही, लोगों से शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तेजक भाषणों आदि से बचने की भी अपील की है।