कराची, 01 जून (हि.स.)। एसी कोच में सीट का झांसा देकर पाकिस्तान में दो टिकट चेकर व उनके प्रभारी ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुष्कर्म का वीडियो बनाए जाने की बात भी सामने आई है।
पाकिस्तान के मुल्तान से कराची के बीच चलने वाली बहाउद्दीन जकारिया एक्सप्रेस में यह घटना हुई। कराची के ओरंगी टाउन में रहने वाली एक महिला मुजफ्फरगढ़ स्थित ससुराल में रह रहे बच्चों से मिलने गयी थी। वह महिला मुल्तान स्टेशन से कराची जाने के लिए ट्रेन पर सवार हुई थी। महिला ने कराची के लिए सामान्य कोच का टिकट खरीदा था। जब ट्रेन रोहरी स्टेशन पहुंची तो टिकट चेकर ने उसे एसी कोच में सीट देने की बात कही। वह महिला को लेकर एसी कोच में पहुंचा तो उसका एक अन्य टिकट चेकर साथी और उन दोनों का प्रभारी भी वहां पहुंच गया। तीनों ने एक खाली कोच में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो बनाए जाने के बाद फरार हो गए।
कराची रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद महिला ने कराची सिटी थाने में तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रेलवे पुलिस महानिरीक्षक फैजल सख्खर ने बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनका डीएनए टेस्ट भी कराया जा रहा है, ताकि अदालत में उनके खिलाफ पक्के सबूत पेश किए जा सकें। तीनों आरोपितों को दो दिन की रिमांड पर सौंपा गया है। उनसे घटना को लेकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।