अनूपपुर: 119 ग्राम पंचायतों के 321 मतदान केन्द्रों पर सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान

Share

अनूपपुर, 25 जून (हि.स.)। सात वर्षों के इंतजार के बाद मप्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं, जिससे ग्रमीण मतदातओं उत्साह हैं। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में प्रथम चरण के चुनाव 119 ग्राम पंचायतों के 321 मतदान केन्द्रों में उम्मीतदवारों के चयन के लिए मतदान जारी है, जहां पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो कि दोपहर 3 बजे तक चलेगा। मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती भी मतदान केन्द्र पर किए जाने की तैयारी है। वहीं 11 बजे तक 36 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर चुके हैं। जो 22 प्रतिशत हैं।

मतदान से पहले पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत में अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने संवेदनशील मतदान केंद्रो राजेन्द्रग्राम, किरगी टोला, गिरारी, लीलाटोला, रनईकाँपा, खेतगांव, ठाढ़पाथर, दमेहड़ी, भेजरी, बहपुर का भ्रमण कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सुरक्षाबलों की उपस्थित के बारे में जानकारी ली व विशेष पुलिस अधिकारी से चर्चा की। साथ ही निर्देशित किया कि 100 मीटर के दायरे का पालन मतदाता पंक्ति बंद होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। सेक्टर एवं जोनल पुलिस मोबाइल को सतत भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया।

रिटर्निग अधिकारी अभिषेक चौधरी ने बताया कि 119 ग्राम पंचायतों के 321 मतदान केन्द्रों में मतदान शांति पूर्ण चल रहा हैं। 11 बजे तक 36 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर चुके हैं।