– महापौर एवं नगर आयुक्त ने सौ ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
गाजियाबाद, 02 जून (हि.स.)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद महानगर में छोटी-छोटी गलियों में कूड़ा निस्तारण के लिए ई-रिक्शा दौड़ती दिखाई देंगी। महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तवर ने गुरुवार को सौ ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर शहर के सभी वार्डो के लिए रवाना किया।
नगर आयुक्त महेंद्र तंवर ने बताया कि शहर की छोटी-छोटी गलियों में टेम्पो कूड़ा कलेक्ट नहीं कर पा रहे थे और कूड़ा सेग्रिगेसन करने में भी बहुत परेशानी हो रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए ई-रिक्शा की आपूर्ति ली गयी। ऐसे ही पूर्व में भी 50 ई रिक्शा ली गयी थी और अब 100 की आपूर्ति, अब लगभग 150 ई रिक्शा वार्डो की छोटी-छोटी गलियों में हर घर से कूड़े को सेग्रिगेट करके बाहर लाने का कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस ई-रिक्शा में कूड़े के लिए 2 बॉक्स है, जिसमें गीला कूड़ा एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग होकर ही शहर के घर-घर से मिलेगा। इसके लिए ई-रिक्शा चालकों की आपूर्ति भी अलग से ली गयी है, जिससे समय से कार्य किया जा सके।
श्री तंवर ने बताया कि यह ई रिक्शा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार की निगरानी में वार्डो में कार्य करेंगी एवं एक रोस्टर के माध्यम से इन रिक्शा की तैनाती की जाएगी। साथ ही यह ई-रिक्शा भी टेम्पो की तरह कूड़ा कलेक्शन के लिए स्वच्छ भारत का गाना गाती हुई घर-घर जाएगी, जिसको सुनकर स्थानीय लोग गिला व सूखा कूड़ा घर के बाहर लेकर रिक्शा में सेग्रिगेट कर के डालेंगे। बताया कि ई रिक्शा के चार्ज के लिए शहर में 2 स्थानों पर चार्जिंग पॉइन्ट तैयार किया जाएगा।