कांग्रेस राज्यसभा सांसद ने उदयपुर हत्याकांड को बताया वीभत्स, आरोपितों को मिले कठोर सजा

Share

कांग्रेस राज्यसभा सांसद ने किए ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन, कांग्रेसियों ने किया स्वागत

मथुरा, 29 जून (हि.स.)। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में कहा भाजपा ने जिस तरह देश में नफरत का माहौल बनाया है। ये चिंता की बात है तथा उदयपुर हत्याकांड को वीभत्स बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना के आरोपितों को कठोर से कठोर सजा दी जाए।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी बुधवार को मथुरा पहुंचे। प्रमोद ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भगवान बांके बिहारी के दर्शन किए। इस दौरान प्रमोद तिवारी को सेवायत श्रीनाथ गोस्वामी ने भगवान का प्रसाद और अंग वस्त्र भेंट किया।

इसके बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने उदयपुर हत्याकांड की निंदा की। राज्यसभा सांसद ने उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या को वीभत्स घटना बताते हुए कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है। उन्होंने राजस्थान सरकार से आरोपितों को कठोर दंड देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पहले इस तरह के नरसंहार होते थे तो भाजपा के सहयोगी संगठन माला पहनाकर जेल से स्वागत करते थे। अब गहलोत सरकार में पोस्टमार्टम से पहले आरोपियों को पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि इसके पीछे जो भी अपराधी हैं, उन्हें कानून के हिसाब से कड़ी से कड़ी सजा मिले।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह देश में नफरत का माहौल बनाया है। ये चिंता की बात है। प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह की घटनाओं पर एक शब्द भी नहीं बोलते। इसके पीछे जो भी अपराधी हों उन्हें भारत के कानून के हिसाब से कड़ी से कड़ी सजा मिले। आरोपितों द्वारा पहले वीडियो वायरल कर धमकी देना फिर नृशंस हत्या और फिर खुद वीडियो बनाकर उसे स्वीकारने के प्रश्न पर कहा कि इस पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विस्तार से बोल चुके हैं, इसलिए ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं हैं। इससे पूर्व वृंदावन पहुंचने पर प्रमोद तिवारी का पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, पूर्व जिला अध्यक्ष सोहन सिंह सिसौदिया, नगर अध्यक्ष नूतन पारीख, मथुरा महानगर अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, मम्मू गोस्वामी, चंद्रमोहन जायसवाल आदि ने पटुका पहनाकर स्वागत किया।

विदित रहे कि उदयपुर में कन्हैयालाल ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। इसके बाद दो युवकों ने कन्हैयालाल की नृशंस हत्या कर दी थी। इस घटना की देशभर में निंदा हो रही है।