‘आदि यात्रा’ पहुंची बद्रीनाथ मंदिर, हुआ भव्य स्वागत

Share

बद्रीनाथ, 03 जून (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध चारधामों के संस्थापक एवं भारतीय वेदान्त दर्शन के प्रणेता आदि गुरु शंकराचार्य की स्मृति में आयोजित ‘आदि यात्रा’ शुक्रवार सुबह बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची। यहां श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार एवं अधिकारियों ने यात्रा की अगवानी की।

समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने यात्रा में शामिल महानुभावों का स्वागत किया तथा भगवान बद्रीनारायण का प्रसाद, चंदन, तुलसी माला भेंट की। आदि यात्रा में उद्योगपति डॉ. एम. मोदी, भाजपा पूर्व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, मजदूर मोर्चा प्रमुख आनंद शाहू, पूर्व विधायक महेन्द्र भट्ट आदि शामिल है।