नैनीताल, 11 मई (हि.स.)। नगर के मल्लीताल आवागढ़ कंपाउंड क्षेत्र में बुधवार सुबह एक 23 वर्षीय युवक अपने कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला है। मृतक की पहचान हाल ही में दिवंगत हुए नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्व. अनिल साह के इकलौते पुत्र कृष्णा साह के रूप में हुई है। पुलिस शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी।
नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मृतक के माता-पिता नहीं हैं। वह यहां अपने फूफा के साथ रहता था। परिजनों के अनुसार पिछले एक-दो दिनों से वह कमरे से बाहर नहीं निकला था। इस पर आज परिवार के तीन-चार लोगों ने अंदर से बंद उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह चादर से बनाए गए फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। मृतक की दो बहनें बाहर रहती हैं। वह डीएसबी परिसर का छात्र भी था।