मप्र : मुख्यमंत्री चौहान से केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की भेंट

Share

भोपाल, 17 मई (हि.स.) । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से केंद्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने पुष्प-गुच्छ और चंदेरी का प्रसिद्ध अंग वस्त्र भेंट कर केंद्रीय मंत्री तोमर का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि “केंद्रीय मंत्री तोमर ने आज निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश में कृषि की उन्नति एवं किसान कल्याण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।”