‘ऊंचाई’ के सहनिर्माता होंगे महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया

Share

फिल्ममेकर सूरज बाड़जात्या की फिल्म ऊंचाई इन दिनों चर्चा में है।अनुपम खेर,अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरु हो गई थी। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार राजश्री ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए निर्माता के रूप में महावीर जैन फिल्म्स के महावीर जैन और बाउंडलेस मीडिया की नताशा मालपानी ओसवाल का स्वागत किया है। महावीर जैन इंडस्ट्री के दिग्गज हैं और राजश्री परिवार के साथ लंबे समय से संबंध रखते हैं।

गौरतलब हैं फिल्म ऊंचाई एक पारिवारिक फिल्म होगी, जो चार दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म में बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा लीड रोल में होगी। ऊंचाई राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड के बैनर तले निर्मित 60वीं फिल्म होगी। इसे नेपाल, दिल्ली, मुंबई, आगरा, लखनऊ और कानपुर में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा करेंगे ।