भोपाल, 17 मई (हि.स.) । गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को शाजापुर जिले के ग्राम पोचानेर में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार के निवास पहुंचकर उनकी दिवंगत पुत्रवधु सविता परमार के छायांचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके पश्चात गृहमंत्री डॉ. मिश्रा शुजालपुर में ऊर्जा विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निवास पहुंचे । यहां उन्होंने सिसोदिया के दिवंगत पौत्र स्व. भानु प्रताप सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। उन्होंने दोनों परिवार के लिए शोक संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति और दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की।