सीहोर : पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 13 मई से, 14 को नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान शिव

Share

सीहोर, 06 मई (हि.स.) । शहर के छावनी स्थित बड़ा बाजार में सैकड़ों भक्तों की आस्था का केन्द्र 150 वर्ष प्राचीन शिव मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। इसके निर्माण और आगामी दिनों में भव्य रूप से शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां पूर्ण हो गई है और शुक्रवार को समिति के पदाधिकारियों ने शहर के एक दर्जन से अधिक मंदिरों में पहुंचकर वहां के पुजारियों को आमंत्रण दिया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पांच दिवसीय महोत्सव की शुरूआत शुक्रवार यानि 13 मई से की जाएगी। पहले दिन भव्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा। जिसमें पहले दिन सुबह नौ बजे से हेमाद्री स्नान, प्रायश्चित, पंचाग पूजन, गणपति पूजन कर्मकुटिकर्म, धान्ययधिवास, शनिवार को कलश यात्रा, भगवान का नगर भ्रमण, मंडप प्रवेश, मंडप प्रतिष्ठा, मंडप देवता, आहवन पूजा, अग्रि स्थापना, प्रतिमा जलाधिवास सुबह की जाएगी। वहीं शाम को सुंदर कांड के पाठ का आयोजन रात्रि आठ बजे किया जाएगा।

महोत्सव का समापन 17 मई को भव्य भंडारे के साथ किया जाएगा। मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापना की जाएगी। स्थापित देवी-देवताओं का आह्वान किया जाएगा। पूजन, यज्ञ प्रारंभ व मूर्ति जलाधिवास, अन्नाधिवास कराया जाएगा। सात मई को देवी-देवताओं का नित्यार्चन, पूजन, हवन, मूर्तियों का स्नान, महाअभिषेक के पश्चात शोभा यात्रा निकाली जाएगी। देवी-देवताओं का नित्यार्चन, पूजन, हवन, मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, कलशारोहण, महोत्सव की पूर्णाहुति महाआरती के साथ की जाएगी।

शिव मंदिर के नव निर्माण के तहत आयोजित पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आस्था और उत्साह के साथ पंडितों ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग, नंदी व अन्य मूर्ति की विधिवत स्थापना प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न करवाया जाएगा। इस दौरान पूर्णाहुति, कलश स्थापना व भंडारे के आयोजन को लेकर बैठक में चर्चा की गई। प्राण-प्रतिष्ठा के तहत मंदिर परिसर की फूलों से आकर्षक सजावट आदि की जाएगी।

कार्यक्रम को लेकर मंदिर समिति द्वारा आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। मंदिर का निर्माण राजस्थान से विशेष प्रकार के लाल पत्थरों से नरसिंहगढ़ के कलाकारों के द्वारा कराया जा रहा है। भगवान शिव की मूर्ति के अलावा मां पार्वती और गणेश मूर्ति की स्थापना की जाएगी। शहर के छावनी बड़ा बाजार स्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र प्राचीन शिव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कार्य जारी है।