प्राचीन कालीदेवी मंदिर के खराब हैंडपंप की समाजसेवी ने कराई मरम्मत

Share

चित्रकूट,31 मई (हि.स.)। धर्म नगरी चित्रकूट के पुरानी बाजार स्थित सुप्रसिद्ध मराठा कालीन काली देवी मंदिर में कई दिनों से खराब पड़े हैंडपंप को जिले के प्रमुख समाजसेवी उद्योगपति एवं भाजपा के जिला मंत्री रामबाबू गुप्ता ने ठीक कराया। इससे यहां भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं के सामने आ रही पानी संकट को दूर होगा।

आपको बता दें कि, भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के पुरानी बाजार इलाके में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने काली देवी मंदिर का गौरवशाली इतिहास है। मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु देवी मां के पूजन एवं आराधना के लिए आते हैं। मंदिर के अंदर लगा हैंडपंप के कई दिनों से खराब होने के कारण देवी मां का जलाभिषेक करने और गर्मी में पानी की प्यास बुझाने का संकट श्रद्धालुओं के सामने आ रहा था।

मंदिर के पुजारी सोनू पंडा ने इस बात से समाजसेवी रामबाबू गुप्ता को अवगत कराया। जिस पर वह मंदिर पहुंचे और मिस्त्री बुलाकर स्वयं खड़े रहकर हैंडपंप को ठीक करवाया। समाजसेवी श्री गुप्ता की इस नेक पहल से जल संकट से श्रद्धालुओं और मंदिर के पुजारियों में खुशी व्यक्त की।

नगर पालिका के पूर्व डिप्टी चेयरमैन रहे कन्हैया लाल वर्मा, समाजसेवी राजेश सोनी, कमलेश कुमार, हैप्पी गुप्ता और ओम प्रकाश साहू ने रामबाबू गुप्ता की पहल की सराहना की है।