मंदसौर: पशु मेले में जनप्रतिनिधि-अधिकारी लेते रहे फुहड़ डांस के मजे, खूब हुई निंदा

Share

शामगढ़ नगर परिषद का था आयोजन

मंदसौर 9 मई (हि.स.)। शामगढ़ नगर परिषद द्वारा मां महिषासुर मर्दिनी पशु मेले में रविवार रात को रंगारंग आर्केस्टा का आयोजन किया गया। इस आर्केस्टा में नगर परिषद की जमकर किरकिरी हुई और सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। इसका कारण था आर्केस्टा में बेहद भद्दा और फूहड़ डांस। इसके बाद एक महिला ने हिम्मत दिखाई और इस आयोजन को बंद कराया। लेकिन जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद होते हुए भी कुछ नहीं बोले।

शामगढ़ में पशु मेले के दौरान नगर पंचायत द्वारा मंच पर आर्केस्टा का आयोजन किया गया। यहां आर्केस्टा पार्टी बुलाई गई। मंच के पीछे एक बड़े फ्लेक्स पर माताजी का फोटो लगा था। वहीं एक बड़ा फोटो मंत्री हरदीपसिंह डंग का लगा हुआ था। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, सांसद सुधीर गुप्ता सहित अन्य दो मंत्रियों के फोटो लगे हुए थे। इस बड़े से फ्लेक्स के सामने चल रहा था अश्लीलता का खेल। इतने अश्लील गाने यहां पर बज रहे थे कि कोई भी परिवार यहां नहीं बैठ सकता था। इसके अलावा डांस में भी सीधे सीधे फुहड़ता और भद्दापन नजर आ रहा था। कुल मिलाकर डांस भी अश्लीलता की पराकाष्ठा को पार कर रहा था। यहां जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे। लेकिन सभी इस आर्केस्टा का आनंद ले रहे थे। हालांकि इस अश्लीलता को लेकर एक महिला ने जमकर आपत्ति उठाई। इसके बाद इसे तुरंत बंद कराया गया। लेकिन तब तक डांस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुके थे। इसे लेकर सोमवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर नगर परिषद के जिम्मेदारों और जनप्रतिनिधियों की जमकर आलोचना हो रही है।