–चौपटिया के श्रीसंदोहन देवी मंदिर में हो रही है प्राण प्रतिष्ठा
लखनऊ, 05 मई (हि.स.)। लखनपुरी के चौपटिया स्थित श्रीसंदोहन देवी मंदिर में चल रहे प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भगवान श्रीनाथ जी, देवी गायत्री और लड्डू गोपाल की मूर्तियों का दूसरे बृहस्पतिवार को अन्न, फल में अधिवास कराया गया। भगवान की जय जयकार से मंदिर का वातावरण गूंज उठा।
आचार्य इंद्रीवर त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोें के साथ देवताओं को अधिवास पूजन कराया। उनका गन्ने और फलोें के रस से अभिषेक हुआ। उसके बाद फूलों में भी अधिवास कराया गया। पूजन के यजमान रूचि राय, विवेक राय, संजय वर्मा, अरूण कुमारी, प्रदीप गुप्ता ने विधि-विधान से पूजन किया।
मंदिर के मुख्य सेवादार अनूप वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को देवताओं के नेत्र खोले जाएंगे। शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी और मंदिर में प्रतिष्ठा की जाएगी।