बम्पर वोटों से चंपावत उपचुनाव जितेंगे धामीः त्रिवेन्द्र

Share

हरिद्वार, 11 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन सिंह की बेटी के विवाह समारोह में शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बम्पर वोटों से जीत दर्ज करेंगे। जबकि कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व ही आत्म समर्पण कर दिया है। उम्मीदवार चयन में ही कांग्रेस को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं स्टार प्रचारकों की सूची में फेरबदल करना कांग्रेस की हार को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने की स्थिति में ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी यदि उन्हें आदेश देगी तो वे चंपावत चुनाव में प्रचार करने अवश्य जाएंगे।

इस दौरान रावत ने शांतिकुंज के प्रवास कर रहे वरिष्ठ संघ प्रचारक मदन दास देवी से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और अपने पुराने संस्मरणों को भी याद कर खुशी जताई। इसके अतिरिक्त त्रिवेन्द्र ने शंतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पण्डया व शैलदीदी से भी मुलाकात की और शांतिकुंज संस्थापक आचार्य पं. श्रीराम शर्मा की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।

इस दौरान बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान व निजी सहायक अभय सिंह भी मौजूद रहे।