नैनीताल, 09 मई (हि.स.)। बीते दिनों जयपुर राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में डीएसबी परिसर नैनीताल के खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए। पदक लेकर लौटे छात्र-छात्राओं का सोमवार को परिसर में अभिनंदन किया गया।
बताया गया कि एमएससी की छात्रा प्रगति दुम्का ने इस प्रतियोगिता में स्ट्रोक मिक्स डबल स्पर्धा में स्वर्ण व महिला वर्ग की टीम स्पर्धा में संध्या मौर्य के साथ कांश्य पदक जीता। इसी तरह महिलाओं की फेयर इवेंट में पलक नारंग ने कांश्य तथा पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धा में बीपीईएस के छात्र सचिन आगरी व विपिन कुमार ने रजत पदक जीते।
इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. डीएस बिष्ट, कुलानुशासक प्रो. नीता बोरा शर्मा, कुमाऊं विवि के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा, डॉ. संतोष कुमार, सुनील कुमार, अनीता बोरा आदि ने उपस्थित होकर पदक विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।