मप्र : मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप और स्वतंत्रता सेनानी गोखले की जयंती पर किया नमन

Share

भोपाल, 09 मई (हि.स.) । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि “वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी और स्वतंत्रता सेनानी श्री गोपाल कृष्ण गोखले जी को जयंती पर शत्-शत् नमन। महाराणा प्रताप राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक हैं, तो वहीं संपन्न, शिक्षित, जागृत भारत के निर्माण में गोखले जी का समर्पण वंदनीय है। आपके चरणों में प्रणाम करता हूं।”