वाराणसी, 05 मई (हि.स.)। पुलिस कर्मियों में कार्डियक अरेस्ट/हार्ट अटैक की बढ़ती घटनाओं को देख विभाग गंभीर है। कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौतों का खतरा टालने के लिए अफसरों ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) प्रशिक्षण पर बल दिया है। गुरुवार को पुलिस के जोनल कार्यालय वाराणसी में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन के निर्देश पर अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया।
डॉ शिव शक्ति प्रसाद द्विवेदी ने अफसरों, पुलिस कर्मियों को शाम को एक घंटे तक सीपीआर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि कार्डियक अरेस्ट में तत्काल सीपीआर देने से मरीज की जान बचने के साथ ही साथ उसके ब्रेन डेड होने का खतरा भी टल जाता है। उन्होंने हार्ट अटैक व कार्डियक अरेस्ट में फर्क भी बताया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, स्टाफ ऑफिसर वाराणसी जोन भी मौजूद रहे।