-हटाया गया सरकारी भूमि से कब्जा
नैनीताल, 05 मई (हि.स.)। नैनीताल नगर पालिका और जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को अपनी पूर्व घोषणा के अनुरूप नगर के बारा पत्थर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे और भवन निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान पूरे बारा पत्थर क्षेत्र में किए गए कच्चे-पक्के अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।
सुबह नौ बजे से पुलिस बलों की मौजूदगी में शुरू हुए अभियान के दौरान सबसे पहले बारा पत्थर चुंगी से घोड़ा स्टैंड के बीच एवं खासकर घोड़ा स्टैंड पर बनी दुकानों एवं टिफिन टॉप की ओर जाने वाले मार्ग पर किए गए अवैध निर्माणों-खोखों, शेडों व दुकानों को हटा दिया गया। यहां लोक निर्माण विभाग के बुलडोजर द्वारा अवैध निर्माणों को हटाने में भारी मात्रा में मलबा निकला।
इसके बाद टीम ने चुंगी से नीचे कब्रिस्तान-नारायणनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर किए गए करीब 40-50 अवैध निर्माणों को ध्वस्त करना प्रारंभ किया। यहां पर बुलडोजर नहीं जा सकता था, इसलिए यहां मजदूरों के द्वारा निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है और इसमें समय भी लग रहा है। इस दौरान अतिक्रमणकारी दुकानों व निर्माणों से अपना सामान समेटते नजर आए। अलबत्ता किसी तरह का विरोध नजर नहीं आया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बुधवार को नगर पालिका के द्वारा डीएम के आदेशों पर की मुनादी करवाकर अतिक्रमणकारियों से बुधवार शाम तक ही अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाने को कहा था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में एसडीएम प्रतीक जैन, जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार के साथ ही सीओ संदीप नेगी सहित नगर पालिका, प्राधिकरण, पुलिस, वन, राजस्व एवं विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल है। ध्वस्तीकरण अभियान अभी भी जारी है।