बागेश्वर, 09 मई (हि.स.)। भाजपा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से कौसानी में शुरू हुआ। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले सत्र की शुरुआत आज सुबह 9:00 बजे से हुई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बागेश्वर जिलाध्यक्ष ने सभी अभ्यर्थियों का स्वागत किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद में सभी अभ्यर्थियों को संगठन के रीति-नीति से प्रशिक्षित किया जाएगा। भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की और जिले के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। पूर्व सांसद बलराम पासी समेत कई बड़े नेताओं की प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करने की उम्मीद है।