अनूपपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सामन्य महिला के लिए आरक्षित, 4 वार्डों में होगा घमासान

Share

अनूपपुर, 31 मई (हि.स.)। अनूपपुर जिला पंचायत की कमान पहली बार सामन्य महिला के हाथों में आएगी। अध्यक्ष पद की लड़ाई नामांकन दाखिले के पहले ही चार वार्डों में सिमट कर रह गई है। अनूपपुर जिला पंचायत बनने के लिए भले ही 11 वार्डों में चुनावी घमासान होगा, लेकिन सबसे प्रतिष्ठापूर्ण मुकाबले सिर्फ उन 2 वार्डों में ही देखने को मिलेंगे, जो समान्यं वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

दरअसल, अनूपपुर जिला पंचायत का अध्यक्ष पद समान्य महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब यह महत्वपूर्ण पद इस वर्ग की महिला के हाथ आया है। इस बार के पंचायत चुनाव में अनूपपुर जिला पंचायत के 2 वार्ड समान्य वर्ग की महिला के लिए आराक्षित किए गए हैं। जिसमें वार्ड नंबर 2 और 3 साथ ही दो वार्ड 5 व 7 समान्यय मुक्ती हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद समान्य। वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो जाने के बाद अब जिला पंचायत का चुनाव इन्ही 4 वार्डों पर केंद्रित होना तय माना जा रहा है। इस वर्ग से ही महिला को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अभ्यर्थिता की पात्रता होगी। लिहाजा जिले के कद्दावर नेताओं का पूरा फोकस इन्ही चार वार्डों में होगा।