-कृषि विज्ञान और तकनीक पर तीन दिन चर्चा करेंगे अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ
-झांसी के शीर्ष शैक्षणिक एवं वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र कर रहे आयोजन
झांसी, 05 मई (हि.स.)। बुंदेलखंड के केंद्र झांसी में कृषि से जुड़े शीर्ष संस्थान अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहे हैं। जिसका विषय है “कृषि विज्ञान और तकनीक- चुनौती एवं संभावनाएं”। कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रो. जावेद अहमद ने बताया कि नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं नेशनल एनवायरमेंटल साइंस एकेडमी नई दिल्ली, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, आईसीएआर- आईजीएफआरआई एवं आईसीएआर सीएएफआरआई के सहयोग से आयोजित यह कॉन्फ्रेंस 06 से प्रारंभ होकर 08 मई तक चलेगी।
उद्घाटन समारोह का आयोजन आईजीएफआरआई के ऑडिटोरियम में प्रातः 11 बजे किया जाएगा। मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रहेंगे। आयोजन सचिव डॉक्टर शकील ए. खान ने बताया कि केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरविंद कुमार, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे, निदेशक सीएएफआरआई डॉ ए. अरुणाचलम और निदेशक आईजीएफआरआई डॉ ए चंद्रा भी उपस्थित रहेंगे। कॉन्फ्रेंस में देश भर से लगभग 40 से अधिक कृषि वैज्ञानिक, शोध वैज्ञानिक, अकादमिक विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। इसके साथ 10 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ वैश्विक परिदृश्य में कृषि विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में आई चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। लगभग 100 से अधिक युवा शोधार्थियों के साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र एवं छात्राएं इसमें सहभागिता करेंगे।