शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी का दूसरा ट्रेलर रिलीज

Share

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। फिल्म में इन दोनों के अलावा दिग्गज अभिनेता और शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर भी नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर सोमवार को जारी कर दिया है।

फिल्म के इस ट्रेलर के शुरूआत में मृणाल ठाकुर शाहिद से कहते हुए दिख रही हैं कि अब क्रिकेट खेलने का उनका वक्त खत्म हो चुका है। इसके बाद दिखाई जाती है क्रिकेटर अर्जुन तलवार के संघर्ष की कहानी कि कैसे 36 साल का एक शख्स कड़ी मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल करता है। ट्रेलर में लव, रोमांस, जुनून और एक पिता का अपने बेटे प्रति प्यार और उसके साथ एक मजबूत बॉन्डिंग सब दिखाया गया है।

फिल्म के इस ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि यह फिल्म तेलगु फिल्म ‘जर्सी’ का रीमेक है। इस फिल्म के जरिये शाहिद कपूर एक बार फिर से क्रिकेटर के किरदार में दिखेंगे। इससे पहले साल 2009 में आई ‘दिल बोले हड़िप्पा’ में शाहिद ने क्रिकेटर का किरदार निभाया था।

गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जर्सी’ को अल्लु अरविंद, अमन गिल और दिल राजू मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म बैसाखी के मौके पर 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।