मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार, एक पुलिस की गोली से घायल

Share

गाजियाबाद, 01अप्रैल (हि.स.)। थाना मुरादनगर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की ्टीम ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से दो अवैध तमंचे और ओला कैब ड्राइवर की लूटी गई कार बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. इरज राजा ने बताया कि शुक्रवार को तड़के भिक्कनपुर रोड पर पुलिस एवं अपराधी में हुई मुठभेड़ के दौरान बागपत बागू निवासी मोहित व मेरठ जनपद के घिसोली गांव निवासी मोनू को दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से मोहित घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

गिरफ्तार अभियुक्त मोनू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि होली के निकट उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना मुरादनगर क्षेत्र में एक ओला कार बुक की थी कुछ दूर चलकर ड्राइवर को बंधक बनाकर उसकी कार लूट ली थी। वह तभी से फरार चल रहे थे। दोनों बदमाशों पर करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।