फिरोजाबाद: साधू ने खुरपी से की थी महिला की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

Share

फिरोजाबाद, 01 अप्रैल (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत मंदिर दर्शन को गई जिस महिला का शव पड़ा मिला था, उसकी हत्या मंदिर पर रहने वाले साधू ने की थी। हत्यारोपित ने पुलिस से बचने के लिये अपना हुलिया भी बदल लिया था। लेकिन पुलिस ने उसे गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर उसे जेल भेजा है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अखिलेश नारायण ने बताया कि 13 मार्च को रवि यादव पुत्र स्व. दलवीर सिंह निवासी ग्राम गढ़सान थाना नसीरपुर हाल पता पानी की टंकी के पास क्षत्रिय धर्मशाला वाली गली शम्भूनगर शिकोहावाद ने थाना शिकोहाबाद पर तहरीर दी कि मेरी माताजी राधा देवी 12 मार्च की शाम मन्दिर जाने की कहकर गयी थी जो वापस नहीं आयी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज की। 14 मार्च को नौशहरा पुल रेलवे लाइन के किनारे चारागाह में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। जिसके गले पर किसी धारदार हथियार से काटकर हत्या किये जाने के निशान मिले। इस मृतका की पहचान रवि यादव द्वारा अपनी मां के रूप में की गयी तथा उसकी तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया। जांच में यह बात सामने निकलकर आयी कि मृतका जिस स्थान पर पूजा करने जाती थी वहां रहने वाला व्यक्ति बाबा कमलगिरी उसी दिन से गायब है। जब उसकी तलाश की गई तो उसके किसी अन्य महिला के साथ होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में थी। गुरुवार की रात थाना प्रभारी शिकोहाबाद उदयवीर सिंह मलिक ने पुलिस टीम के साथ बाबा कमल गिरी उर्फ कमल सिंह कठेरिया पुत्र स्व. दिबोली सिंह निवासी कीरतपुर थाना इकदिल जिला इटावा को एफसीआई गोदाम के पास से पकड़ लिया तथा उससे पूछताछ की गई।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में बाबा कमल गिरी ने हत्या के पीछे जो कारण बताया वो हैरान करने वाला था। उसने बताया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका कहती थी कि मुझे अपना लो वह अपने सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखकर पहले मना करता रहा। लेकिन जब उसने देखा वह दलदल में फंस गया है तो उसने अपराध का रास्ता चुना। वह मृतिका राधा देवी को अपने साथ चारागाह में स्थित मजार पर पूजा करने के बहाने ले गया और वहां उसने झोले में रखकर ले जायी गयी खुरपी से उसकी हत्या कर दी। पुलिस टीम ने अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल खुरपी बरामद की है।