अनूपपुर: युवा बैगा परिवारों की जरूरतों को कर रहे पूरा

Share

अनूपपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम आमाटोला में प्रणाम नर्मदा युवा संघ के द्वारा बैगा बाहुल्य ग्राम आमाटोला में संचालित कपड़ा बैंक योजना के तहत मंगलवार को ग्रामीणों को कपड़े वितरित किए गए। जिससे केरापानी, संचरा, छीरपानी के ग्रामीण भी लाभांवित हुए। इस मौके पर संस्था के निरोग नारी इकाई द्वारा माहवारी स्वच्छता विषय पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया और सेनेटरी नैपकिन प्रदान किए गए।

बताया जाता है कि प्रणाम नर्मदा युवा संघ की इकाई कपड़ा बैंक द्वारा कपड़ा बांटकर 6 माह के समापन की घोषणा किया गया। अब गर्मी तथा बरसात के कुल 6 माह तक कपड़ा बैंक अपना कार्य स्थगित कर देगा, जिसे ठंडी की शुरुआत होने पर आगामी वर्ष में पुन: प्रारंभ किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार संस्था द्वारा 2016 से निरंतर पूर्वी मध्य प्रदेश के अनूपपुर सहित डिंडोरी, मंडला, शहडोल तथा उमरिया जिले में सक्रिय रुप से कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों तक कपड़ा एवं अन्य उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराता आ रहा है। संस्था द्वारा अब तक 80000 से अधिक कपड़ों का वितरण किया जा चुका है। जिसकी सराहना जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक की जा चुकी है। यह संस्था सर्पदंश जागरूकता, माहवारी स्वच्छता जागरूकता, पर्यावरण को बचाने की मुहिम से लेकर नर्मदा स्वच्छता शिक्षा तथा रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। जिसे लेकर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के 22वें महाधिवेशन में सम्मानित भी किया गया है। कपड़ा वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष तथा समाज कार्य विभाग के शोधार्थी विकास चंदेल, हरीश कुमार धुर्वे ,नृत्य गोपाल , श्याम गोंड, सुधीर कुमार, अवधेश प्रताप, विकास बरेठा, अवधेश प्रताप सिंह धुर्वे, रोहित पनडिया, संतोष नेताम, अनिल टेकाम, बिरेंद्र सिंह धुर्वे, गजेंद्र प्रसाद कुम्हार, अंसार अंसारी उपस्थित रहे।