अनूपपुर: खाद्य मंत्री ने मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के वाहनों को किया रवाना

Share

अनूपपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजनांतर्गत शेष बचे 3 राशन वितरण चलित वाहनों के हितग्राहियों को रवाना किया।

मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजनांतर्गत जिले के 20 सेक्टरों के 17 हितग्राहियों को पूर्व में ही चलित वाहन प्रदाय किए गए हैं। शुक्रवार को शेष बचे 3 राशन वितरण चलित वाहनों के हितग्राहियों ग्राम दारसागर के पाल सिंह गोंड़, ग्राम खमरिया के राकेश सिंह गोंड़ तथा ग्राम दमेहड़ी के दिनेश सिंह उर्वेती को चाबी देकर व वाहनों का शुभारम्भ करते हुए हरी झण्डी दिखाकर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा संबंधित क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी तथा जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी व हितग्राही उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पीडीएस दुकान से दूरदराज के ग्रामों में राशन पहुंचाकर वितरण किया जाएगा। इन क्षेत्रों के हितग्राहियों को अब उचित मूल्य राशन लेने के लिए पंचायत मुख्यालय पर नहीं जाना होगा। इससे उन्हें घर गांव में ही राशन की सुविधा मिलेगी एवं समय की बचत भी होगी।