गाजियाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। मोदीनगर में बुधवार को स्कूल बस में सवार छात्र की खम्भे से सर टकराने की मौत के मामले के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिजनों ने व अन्य अभिभावक ने मोदीनगर थाने पर जमकर हंगामा किया और रास्ता जाम कर दिया। बाद में पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर इरज राजा व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल मौके पर पहुंचे तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर उन्होंने रास्ता खोला।
बता दें कि बुधवार को अनुराग भारद्वाज नामक 11 वर्षीय छात्र की उस समय खम्भे से टकराकर मौत हो गई थी। जब वह बस में सवार होकर स्कूल जा रहा था और उल्टी होने पर खिड़की से वह बाहर करके उल्टी कर रहा था। इस मामले में कल भी अभिभावकों ने थाने पर हंगामा किया था और परिजनों की ओर से मोदी उद्योग समूह के उमेश मोदी तथा स्कूल के प्रधानाचार्य समेत कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रिपोर्ट हत्या की धाराओं में दर्ज की गई थी।
आज सुबह खबर उड़ी की पुलिस ने गिरफ्तार प्रिंसिपल को छोड़ दिया है। इसके बाद अभिभावक इकट्ठे होकर मोदीनगर थाने पहुंचे। वहां पुलिस से पूछा तो पुलिस ने कहा कि आरोपित को निवाड़ी थाने में रखा गया है लेकिन निवाड़ी थाने में भी जाकर देखा तो वह नहीं मिले। इसके बाद इन लोगों ने जमकर हंगामा किया और रास्ता जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।