हरिद्वार, 5 अप्रैल (हि.स.)। विश्व में शान्ति और देश में सुख-समृद्दि के लिए चैत्र नवरात्र के मौके पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के देशभर में फैले मन्दिरों, आश्रमों, मठों में विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान यज्ञ आदि किया जा रही है। हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मन्दिर प्रांगण, भैरव मन्दिर में विशेष अनुष्ठान जारी है।
इस सम्बन्ध में श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी मंदिर सहित जूना अखाड़ा के देश में फेले विभिन्न मन्दिरों, मठो, आश्रमों में विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय विश्व के कई देशों में अशांति बनी हुई है। कई देशों में हाहाकार की स्थिति है। ऐसे में शक्ति की अधिष्ठात्री से कामना की जा रही है कि पूरे विश्व में शांति हो और मानव का कल्याण हो। उन्होंने कहा कि देश में सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति बढ़े इसके लिए विद्वान पण्डितों द्वारा मॉ दुर्गा जी की विशेष पूजा-पाठ आदि किया जा रहा है।
जूना अखाड़े अंतरराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेशपुरी ने कहा कि चैत्र नवरात्र मां दुर्गा की कृपा पात्र करने का पर्व है। शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की पूजा आराधना से जीवन सार्थक हो जाता है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अखाड़े के विभिन्न मन्दिरों को आकर्षक ढंग से सजाया व संवारा गया है। मायादेवी मन्दिर परिसर में लगातार विशेष यज्ञ, हवन आदि जारी है। इसकी पूर्णाहूति राम नवमी के अवसर पर होगी। नवरात्र के प्रथम दिवस से ही मायादेवी मन्दिर, भैरव मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।