फतेहपुर: सड़क हादसे में युवक की मौत

Share

फ़तेहपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्थित बकन्धा मोड़ के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। वह मोटरसाइकिल से बहन की ससुराल से घर लौट रहा था। अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मलवां थाना क्षेत्र के सूपा गांव निवासी लवकुश पासवान (22) पुत्र बाबूलाल अपनी बहन की ससुराल अंतिम संस्कार में गया था। बहन की ससुराल गाजीपुर के चुरियानी में बीमारी के चलते उसके ननद की मौत हो गई थी। लवकुश आज सुबह मोटरसाइकिल से अंतिम संस्कार में शामिल होकर वहां से दोपहर में जब घर लौट रहा था तभी सड़क हादसे में उसकी मौत की खबर मिली। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम छा गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना कर मौके से भागने वाले वाहन का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं।