रतलाम: प्रसिद्ध कथावाचक पं.मिश्रा की शिवपुराण कथा रतलाम में 23 से

Share

रतलाम, 21 अप्रैल (हि.स.)।शिवपुराण कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा 23 से 29 अप्रैल तक शिवमहापुराण का वाचन करेंगे। प्रतिदिन प्रात: 9 से 11 तक 108 रुद्राभिषेक तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक शिवमहापुराण का आयोजन त्रिवेणी मेला ग्राउंड से एक कि.मी. दूर कनेरी रोड़ पर होगा, जिसकी व्यापक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

आयोजन केे मेजबान रविन्द्र पाटीदार ने पत्रकारों को बताया कि उनके छोटे भाई अरविन्द पाटीदार की स्मृति में यह आयोजन हो रहा है। उनके परिवार द्वारा 31 जनवरी को गुरूजी से सिहोर में जाकर रतलाम में कथा आयोजन का निवेदन किया गया था। गुरूदेव ने उक्त दिनांक को रतलाम में कथा करने का समय प्रदान किया है। उसी के तहत यह आयोजन उनके परिवार द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्यों के सहयोग से कथा स्थल पर पूरी तैयारी की जा चुकी है।

उन्होंने बताया गया कि कथा स्थल पर भोजन एवं रहने की व्यवस्था नहीं है। कथा पाण्डाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। 8 एलसीडी भी लगाई गई है। गर्मी को देखते हुए पीने के पानी की व्यवस्था का ध्यान रखा गया है। एम्बुलेंस तथा स्वास्थ्य विभाग का अमला भी कथा स्थल पर तैनात रहेगा। रुद्राक्ष वितरण जैसा कोई आयोजन रतलाम कथा में नहीं होगा। पं.मिश्रा से व्यक्तिगत रुप सेे नहीं मिला जा सकेगा तथा कथा समाप्त होने के बाद किसी को रुकने की अनुमति नहीं रहेगी। कथा स्थल तक पहुंचने के लिए विभिन्न मार्गों से रूट निर्धारित किए गए है। पार्किंग स्थल भी कथा स्थल से थोड़ा दूर बनाया गया है। श्री पाटीदार ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में सभी का सहयोग मिल रहा है।