रतलाम: किसान की तीन बीघा गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग

Share

रतलाम, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले के ग्रामीण इलाकों में गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आई है। नामली के पंचेड़ फंटे पर किसान शंभू सिंह सोनगरा के खेत में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन किसान की तीन बीघा की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण विद्युत वितरण कंपनी की खस्ताहाल बिजली की लाइनों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

बीते दिनों भी रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की अनेक घटनाएं सामने आई है। होने के कारण किसानों की फसलें जलकर खाक हो गई। इस भीषण अग्निकांड में किसान शंभू सिंह सोनगरा की तीन बीघा की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की खस्ताहाल विद्युत वितरण व्यवस्था कृषि फीडर के झूलते बिजली के तारों में फॉल्ट से निकली चिंगारी की वजह से हर वर्ष गेहूं की खड़ी फसल में आगजनी की घटनाएं होती है। लेकिन जिम्मेदार विभाग ना तो इस खस्ताहाल व्यवस्था में सुधार करते हैं और ना ही किसान को उसके नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। बीते दिनों भी प्रीतमनगर और धराड़ क्षेत्र में हुई घटनाओं में किसानों की गेहूं की फसल जलकर तबाह हो गई थी । इसके बाद अब नामली के किसान की गेहूं की फसल में भी शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग से किसान के मुंह को आया निवाला छिन गया है।