दिल्ली का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

Share

गाजियाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। थाना लोनी पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। दिल्ली निवासी यह बदमाश मुठभेड़ में चली पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि थाना लोनी पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को निठोरा रोड अंडरपास पर चेकिंग के दौरान रोका। इस पर मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल पीछे मोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा। जिस पर थाना लोनी पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबन्दी की। बदमाश फायरिंग करने लगा, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमे बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम कमल उर्फ कुणाल निवासी प्रताप नगर नंदनगरी, दिल्ली बताया है। उसके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।