भारतीय लाइफ इंश्योरेंस एजेंट संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन 26 से

Share

वाराणसी, 23 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय लाइफ इंश्योरेंस एजेंट संघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 26 अप्रैल से सिगरा स्थित केवलम ज्ञान मंदिर में आयोजित होगा। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं वित्त प्रभारी गिरीश आर्य, विकास अधिकारी संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जगदीश ठक्कर भी शामिल होंगे। शनिवार को ये जानकारी पराड़कर भवन में संघ के महामंत्री रवि तिवारी एवं संगठन सचिव विनोद कुमार ने दी।

रवि तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस), एजेंट संघ के बैनर तले अभिकर्ताओं के समस्याओं के समाधान के संबंध में 18 सूत्रीय मांगों को भी सम्मेलन में रखा जायेगा। सम्मेलन प्रात: 09 बजे झंडा वंदन के साथ शुरू होगा। पहले सत्र में अभिकर्ताओं को कामगार की सूची में शामिल करने,अभिकर्ताओं के लिए वेलफेयर बोर्ड,ग्रेज्युटी,न्यूनतम मासिक राशि देने,समूह बीमा किश्त में कटौती,सभी सदस्यों को बीमा क्लेम देने,अभिकर्ताओं के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए शैक्षणिक ऋण पर चर्चा होगी। वार्ता में पवन उपाध्याय, मनोज गुप्ता, अजय मिश्रा, प्रमिल पांण्डेय, विजय यादव आदि भी शामिल रहे।