फिरोजाबाद, 01 मार्च (हि.स.)। थाना उत्तर क्षेत्र आर्यनगर में शुक्रवार की सांय कोयला व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने उसकी वृद्व मॉ की कांच से गला रेतकर हत्या कर दी। बदमाशों ने नौकरानी को भी घायल कर दिया। पुलिस ने घायल नौकरानी को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच में जुट गयी है। घटना के पीछे लूट की आशंका जाहिर की जा रही है।
थाना उत्तर क्षेत्र के आर्य नगर गली न0 9 निवासी कोयला व्यापारी लोकेश झिंदल की मॉ कमला देवी (74) पत्नी पूरन सिंह शुक्रवार को अपनी नौकरानी रैनू देवी के साथ घर पर अकेली थी। परिवार के सदस्य फिल्म देखने गये थे। बताया जाता है कि शाम को मोटर साईकिल पर सवार होकर दो लोग कोयला व्यापारी के घर आये। इन लोगों ने दरवाजे की घंण्टी बजायी। नौकरानी रैनू देवी ने मकान का दरवाजा खोला। जिसके बाद मोटर साईकिल सवार घर में प्रवेश कर गये।
बताया जाता है कि रैनू देवी चाय बनाने लगी तभी मौका पाकर मोटर साईकिल सवार लोगों ने कमला देवी की कांच से गला रेतकर हत्या कर दी। मोटर साईकिल सवारों ने नौकरानी रैनू देवी पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद मोटर साईकिल सवार मौके से फरार हो गये। शोर होने पर आस पास के लोग मौके पर आ गये। दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कम्प मच गया। सूचना पर थाना उत्तर के साथ कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।
इधर, सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये है। भाजपा विधायक मनीष असीजा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि कमला देवी अपनी नौकरानी के साथ रहती थी। मोटर साईकिल पर आये दो लोग घंण्टी बजाकर घर में प्रवेश कर गये। इन लोगों ने कांच से गला रेतकर कमला देवी की हत्या की है। बताया जा रहा है कि कुछ पैसा बगैरा भी ले गये है। इस मामले की जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिये एसओजी सहित कई टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।