मंत्री डंग ने कहा- जन-जन तक पहुंचेगी ऊर्जा साक्षरता
भोपाल, 05 अप्रैल (हि.स.)। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मंगलवार को ऊर्जा साक्षरता अभियान मोबाइल एप (UShA) का लोकार्पण किया। डंग ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 नवम्बर, 2021 को ऊषा साक्षरता अभियान के शुभारंभ पर एप के माध्यम से भी ऊर्जा साक्षरता को घर-घर तक पहुंचाने के निर्देश दिये थे। अभियान में अब तक कम्प्यूटर के माध्यम से प्रदेश के लगभग 56 हजार लोग जुड़ चुके हैं। एप से ऊर्जा साक्षरता जन-जन तक पहुँचेगी, जिसका सीधा लाभ प्रदेश की प्रगति को मिलेगा। इस मौके पर अध्यक्ष ऊर्जा विकास निगम गिर्राज दंडोतिया और प्रबंध संचालक कर्मवीर सिंह भी मौजूद थे।
डंग ने कहा कि मोबाइल एप के माध्यम से लोगों को अनावश्यक ऊर्जा खर्च बचाने, ऊर्जा के पारम्परिक एवं वैकल्पिक साधनों की जानकारी और इनका पर्यावरण पर प्रभाव, ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूकता के साथ ऊर्जा उपयोग के प्रभाव और परिणामों की समझ विकसित होगी। उन्होंने कहा कि गूगल प्ले स्टोर में मोबाइल एप तैयार किया गया है। ऊर्जा साक्षरता, ऊर्जा संरक्षण और ग्रीन ऊर्जा अपनाना आज समय की मांग बन चुका है। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रयास है कि कम से कम 50 प्रतिशत ग्रीन ऊर्जा का उत्पादन करें। डंग ने ऊर्जा विकास निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को एप विकसित करने के लिये लगातार किये गये प्रयासों की प्रशंसा की।
ऊर्जा बचत पर मिलेगा प्रशस्ति-पत्र
डंग ने कहा कि लगातार ऊर्जा खपत कम करने वाले जागरूक नागरिकों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने आज ऊर्जा साक्षरता के लिये रत्ना मिश्रा, दुर्गा बहादुर और के.एल. गुप्ता को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया ने कहा कि कार्बन ऊर्जा पर्यावरण के लिये हानिकारक होने के साथ ही कोयला भंडारों के लिये भी चुनौती बन गया है। निगम का प्रयास है कि अधिक से अधिक ग्रीन ऊर्जा का उत्पादन कर कार्बन ऊर्जा को कम किया जाये। मोबाइल एप के माध्यम से जन-जन तक ऊर्जा संरक्षण उत्पादन और उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।