– पथराव व फायरिंग में बाल बाल बचे उद्योगपति के बेटे व कार सवार दोस्त, बुलैट दरवाजे में घुसे
– बैराज से बिठूर के बीच सुनसान रोड ईंटों से ब्लॉक कर रोकने का बदमाशों ने लूटपाट की बनाई थी योजना
– पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाकर चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों में तीन नाबालिग
कानपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के पश्चिम जोन में आने वाले बिठूर थाना क्षेत्र में नामी उद्योगपति के बेटे दोस्तों के साथ एक जन्मदिन पार्टी में गए थे। लौटते समय राहजनी के लिए बदमाशों ने रास्ता ब्लॉक कर उन पर पथराव कर दिया। इस बीच कार न रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग की।
गोलीबारी में उद्योगपति के बेटे, दोस्तों के साथ बच गए और पुलिस को सूचना दी। लूटकांड के लिए बदमाशों द्वारा पथराव व गोलीबारी की सूचना मिलते ही बिठूर थाना समेत कई थानों की फोर्स पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश भाग निकले थे। पुलिस ने रास्ते से ईंट पत्थर हटाते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने काम्बिग कर चार बदमाशों को पकड़ा है इनमें तीन नाबालिग हैं।
बता दें कि, सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले नामी उद्योगपति पियूष अग्रवाल के बेटे प्रनित अग्रवाल गुरूवार की रात एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने दोस्त उदित गोयनिका व सलिल अरोड़ा के साथ एनआरआई सिटी गए थे। जहां से वापस लौटते समय इस्कॉन मंदिर के पीछे वाली सुनसान सड़क (बैराज से बिठूर के मटका चौराहा की ओर जाने वाली रोड) पर बदमाशों ने लूट के इरादे से बदमाशों ने ईंट से सड़क ब्लॉक कर रखी थी। इस बीच जैसे ही उद्योगपति के बेटे वहां से गुजरे कार का पहिया ईट से टकरा गया। अंधेरे के चलते कार चला रहे प्रनित ने इस पर ध्यान नहीं दिया और गाड़ी आगे बढ़ा दी। 5 मिनट बाद वापस लौटते हुए ईंट से रास्ता ब्लॉक देख उन्होंने जैसे ही कार की रफ्तार धीमी की तभी घात लगाए बदमाशों ने पथराव कर दिया। कार पर पथराव होते ही प्रनित व उनके दोस्त घबरा गए और जान बचाने के लिए गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए भागने लगे। लूट की घटना को अंजाम देने में नाकाम बदमाशों ने फायरिंग की। गोली कार के स्टेयरिंग के पीछे वाले दरवाजे पर जा घुसी।
घबराए प्रनित क्षतिग्रस्त कार से बैराज पहुंचा और पीआरवी व पुलिस के साथ परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर प्रनित को लेकर पीआरबी पहुंची और कुछ समय में कोहना, नवाबगंज व बिठूर थाना के पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बकौल प्रनित, पुलिस ने रास्ते से ईंट हटकार लूटकांड की घटना को किसी के द्वारा शरारत किया जाना बताया जाने लगा। लेकिन जैसे ही कार के दरवाजे पर बुलैट घुसी देखी, तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे।
उद्योगपति ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की कही बात
बेटे के साथ लूटपाट के लिए हमला व फायरिंग किए जाने की घटना को उद्योगपति पिता पियूष अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर सड़क पर बिखरे ईंट पत्थर व टूटे कार के शीशे बेखौफ लुटेरों की कहानी बयां कर रहे थे। इस दौरान मौके पर पहुंची कोहना व बिठूर पुलिस घटनास्थल की सीमा को लेकर अपना अपना पल्ला झाड़ने में लगे। यह देख घटना से खौफजदा पीड़ित की चिंताएं बढ़ने लगी। पुलिस का रवैया देख उद्योगपति ने एसीपी कल्याणपुर से कहा कि मैंने मामले की जानकारी मंडलायुक्त व डीसीपी पश्चिम को बताया है। अगर कार्रवाई नहीं होगी तो वह मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे। इस पर एसीपी ने उनसे मौके पर ही तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया।
सर्च आपरेशन कर चार संदिग्ध पकड़े
घटना स्थल पर ही एसीपी कल्याणपुर ने पुलिस की टीमें बनाई और इलाके में सर्च आपरेशन कराया गया। पुलिस की टीमों ने इलाके में कॉम्बिंग कर चार अभियुक्तों को पकड़ा है। मामले में डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने शुक्रवार को बताया कि बिठूर इलाके में घटी घटना में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें तीन नाबालिग हैं जबकि चौथे अभियुक्त का नाम हरिओम है। अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। घटना में शामिल और लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घटनास्थल के आसपास बैराज रोड पर रात्रि की गश्त बढ़ाई जाएगी।