अनूपपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। कोतमा अनूपपुर मार्ग पर शनिवार को कबाड़ से लोड पिकअप वाहन टायर फटने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वाहन चालक घायल हो गया।
जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर के समय फुनगा चौकी क्षेत्र में पाली बस स्टैंड तालाब के पास कबाड़ लोड पिकअप क्रमांक एमपी 65 जीए 1109 कोतमा की तरफ से तेज रफ्तार में अनूपपुर की ओर जा रहा था। तभी सामने का पहिया फट गया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस घायल चालक को उपचार के लिए ले गई। इसके साथ ही पिकअप वाहन को जब्त कर थाने में अभिरक्षा में रखा है। कबाड़ के संबंध में पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।