गोपेश्वर, 05 अप्रैल (हि.स.)। अग्नि शमन के जवानों ने मंगलवार को तत्परता दिखाते हुए घिंघराण रोड स्थित नये बस अड्डे के पास के जंगल में लगी आग को बुझा दिया। जिस स्थान पर आग लगी थी, उसके ऊपरी क्षेत्र में जंगलात की काॅलोनी और स्थानीय लोगों के आवास हैं। ऐसे में एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई।
मंगलवार को कुछ महिलाओं ने फायर स्टेशन गोपेश्वर पर पहुंचकर बताया कि नया बस स्टैंड गोपेश्वर के पास जंगल में आग लग गयी है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट गोपेश्वर ने अग्नि घटनास्थल पर जाकर हाई प्रेशर की मदद से कुछ ही समय में आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया। आग से वनों को होने वाले नुकसान को समय रहते बचा लिया गया। साथ ही आसपास निवास कर रहे लोगों के घरों तक पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया गया, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।