मेरठ, 23 अप्रैल (हि.स.)। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शारदा रोड पर बदमाशों ने एक व्यापारी की दुकान में 04 लाख रुपए नकदी और 06 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। व्यापारियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस नेे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर जांच शुरू कर दी है।
शारदा रोड स्थित आधुनिक कॉम्पलैक्स में व्यापारी संजीव गुप्ता की दुकान है। शुक्रवार की रात को बदमाशों ने उनकी दुकान को अपना निशाना बनाया और दुकान के लॉकर में रखे 04 लाख रुपए नकद और 06 लाख रुपए कीमत का सामान चोरी करके ले गए। शनिवार को दुकान पहुंचने पर व्यापारी को घटना का पता चला। व्यापारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखी तो दो बदमाश चोरी करते हुए कैद हो गए। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली। वारदात की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में व्यापारी भी इकट्ठा हो गए और पुलिस से घटना के खुलासे की मांग की। ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर दिनेश चंद शर्मा का कहना है कि व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।