—शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
वाराणसी, 01 अप्रैल (हि.स.) नव संवत्सर (हिन्दू नववर्ष) की पूर्व संध्या पर शुक्रवार शाम हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। मैदागिन स्थित गोरक्षनाथ मंदिर से निकली शोभा यात्रा को शहर दक्षिणी के विधायक और पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शोभायात्रा में बतौर मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा मंदिर के महंत दिगंबर शंकरपुरी,पातालपुरी मठ के महंत बालकनाथ भी शामिल हुए। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, रथ पर सवार भगवान राम, लक्ष्मण व माता सीता की झांकी लोगों में आकर्षण बनी रही। शोभायात्रा का जगह जगह लोगों ने स्वागत किया। गुरु गोरक्षनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर शोभायात्रा बुलानाला, चौक, गोदौलिया होते हुए चितरंजन पार्क दशाश्वमेध पर जाकर समाप्त हुई।
इस दौरान विधायक शहर दक्षिणी नीलकंठ तिवारी ने भगवान राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। वाहिनी के मंडल प्रभारी अम्बरीष सिंह भोला ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बड़े गौरव का है। आज के दिन से हिंदू नव वर्ष की शुरूआत हो रही है। हम सभी को मिलकर इन दिन का भव्य स्वागत करना चाहिए।
शोभायात्रा में वाहिनी के जिला प्रभारी त्रिलोकी राम शास्त्री, जिला संयोजक सुनील सिंह, जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह, महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा ,महानगर संयोजक सुनील कुशवाहा ,महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, जिला इकाई सभी ब्लॉक इकाई, तहसील इकाई, सदर इकाई के कार्यकर्ता शामिल रहे।