—कैबिनेट मंत्री बनने के बाद वाराणसी आये राजभर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
वाराणसी, 01 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का शपथ लेने के बाद शुक्रवार को पहली बार वाराणसी आये अनिल राजभर का भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ता अपने नेता की एक झलक पाने और चेहरा दिखाने के लिए बेकरार दिखे।
स्वागत के बीच कार्यकर्ताओं का जोश इतने चरम पर था कि कहीं पर कार्यकर्ता ढोल नगाड़ा एवं पुष्प वर्षा करते दिखे तो कहीं बुलडोजर पर सवार होकर अपने नेता का स्वागत करते रहे। कैबिनेट मंत्री फूलपुर में पहुंचे तो दीपक पांडेय, पवन चौबे व जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
वहीं, बाबतपुर चौराहे पर जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं जिला महामंत्री जय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में स्वागत किया गया। हरहुआ स्थित हनुमान मंदिर पर अजय मिश्रा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वाजिदपुर चौराहे पर अवधेश सारथी व कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
कानूडीह में उदय राजभर व आर0के0 भारद्वाज के नेतृत्व में स्वागत किया गया। स्वागत का क्रम बढ़ते हुए सारनाथ स्थित महाराजा सुहेलदेव पार्क पर समाप्त हुआ। वहीं, मंत्री ने अपने समाज के आराध्य महाराजा सुहेलदेव के मूर्ति पर माल्यार्पण कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान मंत्री अनिल राजभर ने कहां कि उत्तर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत से सरकार बनी, जिसका श्रेय आम जनता को जाता है। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जो भरोसा जताकर के मुझे श्रम एवं सेवायोजन मंत्रालय दिया है, उस पर शत-प्रतिशत मैं खरा उतरूं इसके लिए कार्यकर्ता,आमजन आशीर्वाद दे । मंत्री ने कहा कि अब कोई श्रमिक पलायन के लिए मजबूर नहीं होगा । गरीबों की जिंदगी को किस तरीके से सवारा जाए, उसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे । हर हाथ को काम देना हमारे सरकार की प्राथमिकता में है । जिस तरीके से श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार हो और उन्हें शानदार जीवन जीने का अवसर मिले इसके लिए हम पूरा प्रयास करेंगे। पार्टी का जो विजन है “सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास एवं सबका प्रयास” को चरितार्थ करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
स्वागत करने वालों में चंद्रशेखर राजभर, रघुनाथ भगत, फागू राजभर, प्रकाश राजभर, संजय सिंह, अरविंद पांडेय, बृजेश पांडेय, अखंड सिंह, शशांक श्रीवास्तव, रवि सिंह, श्याम चौबे आदि शामिल रहे।